डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

 डीएम साहब की अध्यक्षता में संपन्न हुआ नौगढ़ तहसील का संपूर्ण समाधान दिवस। 



102 प्रार्थना पत्र देकर फरियादियों ने लगाई अपनी फरियाद। 



मदन मोहन (नौगढ़/चंदौली) 



नौगढ़ तहसील सभागार में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।  इस संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 102 प्रार्थना पत्र पड़े 03 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष प्रार्थना पत्र को संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि किसी समस्याओं को लेकर फरियादियों को तहसील का चक्कर बिल्कुल न लगाना पड़ें इसमें कोई भी लापरवाही मिली तो तत्काल जवाबदेही तय होगी। 

गोलाबाद के किसानों ने बताया कि मत्स्य पालन के लिए ठेकेदारों ने बांध का पानी नहीं निकलने दे रहे हैं जिसे बांध का पानी घरों में घुस रहा है शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है और शिकायत किया कि ललतापुर भैसौड़ा मार्ग बड़े-बड़े गड्ढे सड़क पर बने हैं शिकायत के बाद भी अधिशासी अभियंता ने कार्रवाई नहीं किया जिसके लिए दोनों अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते हुवे निर्देशित किया कि 10 दिन के अंदर समस्या का समाधान हो जाना चाहिए।  शिक्षा विभाग के लिए पड़रिया गांव के लोगों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राथमिक विद्यालय पड़रिया को मर्ज न करने के लिए काफी संख्या में एकत्र होकर निवेदन किया इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि आपकी बात को हम पूरी तरह से रखेंगे और हर संभव प्रयास करेंगे की विद्यालय मर्ज ना हो साथ ही ललतापुर के  लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी महोदय से गुहार लगाई की ग्राम्य संस्थान द्वारा संचालित विद्यालय बिना मान्यता प्राप्त है तथा बच्चों को टी सी  मार्कशीट की उपलब्धता नहीं हो पाती है जिसे बच्चों को दर-दर भटकना पड़ता है  इस मामले को विभाग संज्ञान लेते हुए जांच कर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा कंपोजिट विद्यालय ललतापुर की बाउंड्री इंटरलॉकिंग 2022-23 से निर्माण बजट स्वीकृत है कार्य अधूरा हुआ है लेकिन अभी तक पूर्ण नहीं किया गया है इस विषय में भी प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराए । और बरवाडीह में लेखपाल के द्वारा जलाशय की भूमि पर मकान  बनवाने का आरोप भी लगाया गया इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय ने उप जिलाधिकारी नवगढ़ को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त मामले की जांच टीम बनाकर कर दीजिए यदि इस मामले में लेखपाल दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई निश्चित होगी। जिलाधिकारी महोदय के जाते समय चीरवाटांड़ के लोगों ने पानी बिजली और सड़क के लिए अपनी समस्या समस्या से अवगत कराऐं  जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। भूमि संबंधी मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर गुणवत्तापरक निस्तारण करें।

किसानों ने शिकायत किया की तहसील मुख्यालय के ठीक बगल में लघु डाल सिंचाई विभाग द्वारा बड़ा गड्ढा खोदा गया है जिसे अभी तक नहीं पाटा गया 6 महीने से लगातार शिकायत होने के बावजूद भी गड्ढे को नहीं पाटा गया जिसके लिए लघु डांल सिंचाई के जेई और अधिशासी अभियंता को काफी फटकार लगाते हुवे 4 दिन के अंदर गड्ढा भरने का निर्देश दिया। इसी दौरान तहसील कर्मचारी फहीम द्वारा पत्रावली पर आदेश कराने के लिए पैसे की मांग की शिकायत प्राप्त हुई जिसपर जिलाधिकारी ने तत्काल उप जिलाधिकारी को मामले की जांच कर दो दिन के भीतर प्रस्तुत करने को कहा।

जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में मौजूद सभी अधिकारियों को संबंधित प्रार्थना पत्रों का समय रहते निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस के अन्त में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी को निर्देशित किया कि यदि किसी विभाग का प्रकरण लंबित अगले तहसील दिवस तक पाया जाएगा तो विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा।  

समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय,जिला पंचायती राज अधिकारी नीरज सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक अनंत शेखर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, उप जिलाधिकारी विकास मित्तल, पुलिस क्षेत्राधिकारी नामेंद्र कुमार,तहसीलदार अनुराग सिंह सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ